वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीएम ने की जल जीवन हरियाली की समीक्षा
रिपोर्ट: राजा कुमार
शेखपुरा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना लागू होने से भूमिगत जल का लेयर पहले से काफी ऊपर आया है। उन्होंने कहा कि हर घर नल जल योजना के तहत सभी घरों में पेयजल सुलभ करा दिया गया है,। उन्होंने बताया कि ,इसका दुरुपयोग नहीं करें ।इससे कोई व्यक्ति सिंचाई नहीं करें ,जानवरों की सफाई नहीं करें ,पेयजल का प्रयोग केवल पीने के काम में ही किया जाए। इसकी ठीक से देखभाल करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए।चापाकल जो शहरी क्षेत्र में है, जिसकी मरम्मत करने के लिए पीएचईडी को निर्देश दिया गया है। शेखपुरा जिला के दोनों नगर परिषद क्षेत्र में 494 चापाकल कार्यरत है जिसका मेंटेनेंस पीएचईडी के द्वारा किया जाएगा। डीएम इनायत खान ने कहा कि मटोंखर पहाड़ी के पास स्थित पूर्व के जल स्रोत पर चेक डैम का निर्माण के लिए डीपीआर बनाकर विभाग को भेजा गया है। अनुमति मिलने के साथ ही इस पर तेजी से काम शुरू कर दिया जाएगा।जल जीवन हरियाली के अंतर्गत आहार,पैन ,तालाब कुआं आदि का बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जिले में 50% से अधिक जल स्रोतों का कायाकल्प कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा दें ,यह सबसे सस्ती ऊर्जा है । हाईलाइट मास्ट के जगह पर स्ट्रीट लाइट लगाएं और उसमें सोलर ऊर्जा का उपयोग करें ।अनावश्यक बिजली की खपत नहीं करें ।इसके लिए बिहार सरकार का संसाधन का बड़ा भाग बिजली पर खर्च हो रहा है। बिजली के दुरुपयोग को रोकने के लिए उन्होंने कई सुझाव दिए ।