*HAZARIBAGH NEWS:तिलैया में स्थित 800 किलोलिटर स्टोरिंग क्षमता वाले केमिकल फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए*
तिलैया में स्थित 800 किलोलिटर स्टोरिंग क्षमता वाले केमिकल फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए
रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय (हजारीबाग)
कोडरमा जिले के तिलैया थाना अंतर्गत गझंडी रोड इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार को वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के तुरंत बाद आनन फानन में उपस्थित लोगों ने घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि दो लोग करीब 80 फीसद तक तो वहीं दो लोग करीब 50 फीसद तक जल चुके हैं। जिस कारण सभी की स्थिति गंभीर है। घायलों की पहचान कानपुर यूपी निवासी अशोक श्रीवास्तव (42) , अखलदेव यादव नवलशाही (55) , सकलदेव यादव (48) व जितेंद्र यादव (25) दोनों जयनगर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन मैनेजर के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण घटना घटी। वर्ष 2011 से संचालित फैक्ट्री में थिनर एवं बायोडीजल का निर्माण होता है। वर्तमान में इस कम्पनी के डायरेक्टर पंचदेव साव व खीरु साव हैं।