खराब पड़े हैंडपंपों को जल्द दुरुस्त करवाएं – उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों को दिया निर्देश
गोड्डा।
मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि गर्मी में पेयजल संकट को देखते हुए जिले में खराब पड़े सभी चापाकलों को चिन्हित कर दुरुस्त करना सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त श्री यादव ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों को पेयजल की किल्लत न हो इसे देखते हुए अपने-अपने प्रखंडों में अलर्ट रहें। बैठक में समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में सभी लाभुकों के आवासों में शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित हो , इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जाएं। साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोगों को शौचालय निर्माण हेतु जागरूक करें,ताकि गोड्डा के सभी घरों में शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके। उपायुक्त ने कहा कि मेहरमा, पथरगामा, ठाकुरगंगटी, पोड़ैयाहाट, महागामा में शौचालय निर्माण की रिपोर्ट काफी खराब है। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द शौचालय निर्माण की प्रोग्रेस रिपोर्ट बेहतर करें। उन्होंने कहा कि राज्य में शौचालय निर्माण को लेकर हमारा जिला काफी पीछे है जो कि काफी गंभीर विषय है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हमें बहानेबाजी छोड़कर बेहतर काम करने की जरूरत है। उपायुक्त ने ठाकुरगंगटी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड स्तर कार्यो में जल्द से जल्द तेजी लाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी उपायुक्त ने समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कार्य करें। विभिन्न तरह की आवास (जैसे :- प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर आवास, बिरसा आवास ) को लेकर अपने-अपने प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी इस पर खुद संज्ञान लेकर कार्य करें। वहीं समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई उन्होंने कहा कि राज्य में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर हम 24वें स्थान पर हैं। इस तरह के आंकड़े बिल्कुल स्वीकार योग्य नहीं है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द पेंडिंग पड़े कार्यो में प्रगति लाते हुए रिपोर्ट को बेहतर करें। मौके पर पेयजल स्वच्छता प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी पोड़ैयाहाट ,महागामा, पथरगामा, सुंदरपहाड़ी ,गोड्डा, बोआरीजोर , एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।