*DHANBAD NEWS: सहायक पुलिस कर्मी 12 को पैदल चल कर राँची पहुंच कर राजभवन राज भवन घेरेंगे*
*DHANBAD NEWS*
सहायक पुलिस कर्मी 12 को पैदल चल कर राँची पहुंच कर राजभवन राज भवन घेरेंगे।
*धनबाद से :रवि गुप्ता*
धनबाद। सेवा स्थाई की मांग को लेकर झारखण्ड में पदस्थापित सहायक पुलिस कर्मियों का चरणबद्ध आंदोलन की कड़ी में सोमवार से शुरू हुआ हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहा। धनबाद समेत 12 जिलो में पदस्थापित सहायक पुलिस कर्मियों ने अपने को ड्यूटी से अलग रखा। धनबाद में पदस्थापित 86 सहायक पुलिस कर्मी भी लगातार आंदोलन में सहभागिता दे रहे है। सहायक पुलिस कर्मियों ने बताया आंदोलन की अगली कड़ी में राज्य के सभी सहायक पुलिस कर्मी 12 को राज भवन घेरेंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में झारखण्ड के 12 जिलों में कुल 2500 महिला पुरूष सहायक पुलिस के पद पर बहाल हुए थे। दो साल के अनुबंध पर इन्हें 10 हजार रु मासिक मानदेय पर बहाल किया गया। एसएसपी के अनुशंसा के बाद डीआईजी के अनुमोदन पर इन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार मिला। सेवा समाप्ति की तिथि 20 अगस्त है। यह तिथि भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में सहायक पुलिस कर्मियों को नौकरी जाने का डर सताने लगा है। इनका कहना है कि अन्य पुलिस कर्मियों की भांति हमने भी चुनाव ड्यूटी , ट्रैफिक ड्यूटी सहित कोविड़ 19 जैसे विपरीत परिस्थिति में भी निष्ठा भाव के साथ योगदान दिया है। वर्ष 2017 में बहाली के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा यह घोषणा की गई थी कि सहायक पुलिस कर्मियों की सेवा स्थायी की जाएगी। आज सभी 12 जिले में पदस्थापित सहायक पुलिस कर्मी अपनी नौकरी को लेकर संशय में है। हर जिले में स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौपकर स्थायी नियुक्ति के सम्बंध में सरकार तक बात पहुँचाने का आग्रह कर चुके है।