बाल विकास परियोजना कार्यालय बंद पाए जाने पर प्रखंड प्रमुख ने जताई आपत्ति
पथरगामा।
मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय बंद पाया गया। कार्यालय बंद रहने पर प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। बीडीओ को दी गई लिखित सूचना में प्रखंड प्रमुख ने कहा है कि कार्यालय बंद होने के कारण कई पेंशन धारक और लक्ष्मी लाडली योजना के लाभुकों को दिक्कत हुई। इस कारण से जनता को मायूस होकर लौटना पडा। प्रखंड प्रमुख ने कहा है कि कार्यालय बंद होने के कारण स्पष्टीकरण पूछते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए। इस संबंध में पुछे जाने पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सावित्री देवी ने कहा आवश्यक कार्य से वह गोड्डा में थीं। कर्यालय खुला हुआ था और पर्यवेक्षिका मौजूद थीं। किसी आवश्यक कार्य हेतु कुछ देर के लिए कार्यालय से बाहर गई हुईं थीं।