कुमीर वॉली बॉल टूर्नामेंट में विजेता बने पुरुलिया व उप विजेता बने पांडरा के टीम
रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
पटमदा प्रखंड के कुमीर गांव के जूनियर वॉली बॉल टीम के तत्वावधान में एक दिवसीय वॉली बॉल टूर्नामेंट का आयोजन कुमीर (बाधा कुल्ही) में किया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो व जिला पार्षद प्रतिनिधि सनत महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों से पंहुचे 14 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में विजेता बने पुरुलिया के टीम को ढाई हजार व उपविजेता पांडरा टीम को दो हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान अतिथियों के रूप में झामुमो नेता खगेन महतो, पार्षद प्रतिनिधि सनत महतो, हरिहर टुडु, प्रबोध कुमार महतो, भास्कर माहली, श्याम सुंदर सिंह आदि उपस्थित थे। जबकि टूर्नामेंट के सफल संचालन में निर्मल महतो, वासुदेव महतो, तपन महतो, गौतम महतो, अजय मांझी, इंद्रजीत दत्त, खिरोद महतो, पंचानन महतो, विजय महतो व नितेश महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।