*dr Manoj rahi:जनमें इसी धरती पर , राम कृष्ण विधाता , तुम चलो इंसाफ की डगर पर ,*

मेरी कलम से नमस्कार दोस्तों आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर देश के बच्चों के नाम मेरी एक अमूल्य रचना जिसे मैं आप सभी के लिए प्रस्तुत करना चाहूंगा एक
___ “देश भक्ति गीत” ____

एे ! आर्यावर्त के बच्चों,
तुम सुनो यह अमृतवाणी ,
था भारत भी अति समृद्ध ,
मगर यह कथा है बहुत पुरानी,
जो पढ़ोगे सच्चे मन से,
तभी बनेगी नई कहानी ।।
ऐ । आर्यावर्त के बच्चों _______

इतिहास में यह बताता,
इस धरती की गौरव गाथा ,
सारी दुनिया में था ऊंचा ,
अपने भारत का माथा ,
क्या हो गया भारत को
क्यों बने लोग अज्ञानी ,
अपने कर्म से लिख डालो
तुम आज नहीं कहानी ।।
ऐ ! आर्यावर्त के बच्चों________

धर्म और संस्कृति संस्कृति की जननी,
रही सदियों से भारत माता ,
जनमें इसी धरती पर ,
राम कृष्ण विधाता ,
तुम चलो इंसाफ की डगर पर ,
सच्चाई से तेरा हो नाता ।।
ऐ !आर्यावर्त के बच्चों_______

यह धरती है ऋषि यों की ,
जहां बहे गंगा जमुना का पानी ,
जहां गूंजा करती थी कभी ,
बुद्ध _महावीर की वाणी,
तुम लिखो अपनी कलम से,
प्रगति की नई कहानी।।
ऐ ! आर्यावर्त के बच्चों_______

फिर गांधी की बारी,
जिसने कभी ना हिम्मत हारी,
इनके साथ हिंसा की गूंजों से ,
अंग्रेजों ने हिम्मत हारी,
यह कथा है आजादी की ,
है खून से लिखी कहानी ।।
ऐ ! आर्यावर्त के बच्चों __________

सुभाष ,आजाद, भगत सिंह की,
अति पावन पवित्र कहानी ,
देश के खातिर जिन्होंने,
हंस कर दे दी अपनी कुर्बानी ,
भारत के इन वीरों ने छोड़ी है ,
अजब की अमिट निशानी है ।।
ऐ !आर्यावर्त ________

तुम भी करो कुछ ऐसे ,
खुद लिखो समृद्धि की कहानी,
क्यों भूल रहे तुम उनको ,
जिन्होंने पग पग पर दी कुर्बानी,
क्या हो गया भारत को ,
क्यों बने हैं लोग अज्ञानी ।।
ऐ !आर्यावर्त के बच्चों _____

आओ विश्वास जगाएं,
एक नया कदम बढ़ाए ,
नवलय, नवसुर में रचे हम ,
भारत की अमर कहानी,
संकल्प का खड़क उठाओ,
आसमां में खींचो निशानी ।।
ऐ ! आर्यावर्त के बच्चों_______

आओ मेरे देश के बच्चों,
नए संकल्प के साथ ,
देश के भविष्य के निर्माण के लिए,
हम आगे बढ़े अनेकानेक शुभकामनाओं के साथ,
हम हैं ____
डॉ मनोज कुमार राही ,
गोड्डा ,झारखंड ।
जय हिंद ,जय भारत ,जय झारखंड ! !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?