*JAMSHEDPUR NEWS:वनगोड़ा फुटबॉल मैंदान में ग्रामीणों के साथ वन विभाग का बैठक संपन्न, महीनों से चल रहा विवाद सुलझा*

वनगोड़ा फुटबॉल मैंदान में ग्रामीणों के साथ वन विभाग का बैठक संपन्न, महीनों से चल रहा विवाद सुलझा

रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार

जमशेदपुर।

बोड़ाम थाना क्षेत्र के लायलम पंचायत के वनगोड़ा फुटबॉल मैंदान में रविवार को वनगोड़ा , गोलखेन्ना व कोड़पाकोल गांव के ग्रामीणों के साथ वन विभाग का एक बैठक संपन्न हुआ। जिसमें करीब ढाई महीनों से ग्रामीणों के साथ वन विभाग का चली आ रही विवाद को सुलझा लिया गया। झामुमो प्रखंड सचिव सुकुमार बेसरा ने बताया कि वन विभाग के द्वारा पौधरोपण करने के बाद बांस व बल्ली लगाकर रास्ता को बंद कर दिया था। जिसके चलते कई गांव के लोगों को परेशानी हो रहीं थीं। लोग जंगल से लकड़ी भी नही लाने सक रहे थे। पशुओं को भी चराने के लिए दिक्कतें आ रही थीं। ग्रामीणों ने जब अपनी परेशानी को बतातें हुए वन विभाग के अधिकारियों से घेराबंदी कोखोलने की मांग करते थे तो वह एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराने की का धमकियां दिया जाता था। शुक्रवार को फॉरेस्टर पूर्वी देवगम समेत आधा दर्जन वनरक्षियों को वनगोड़ा जंगल में घेर कर पौधरोपण कार्य में बकाया रहे डेढ़ सौ मजदूरों के मजदूरी भुगतान करने की मांग की थी। उस दिन वन विभाग के द्वारा दो दिन बाद बैठक कर मामला को सुलझाने का आश्वासन दिया गया था। रविवार को रेंजर दिनेश चंद्रा व झामुमो के जिला सचिव लालटू महतो के उपस्थिति में दोनों पक्षों के विवाद को समझौता किया गया। निर्णय हुआ कि वन विभाग के द्वारा बंद किया गया रास्ता को खोल दिया जाएगा और एक सप्ताह के अंदर मजदूरों के बकाया राशि को भी भुगतान कर दिया जाएगा। बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष श्यामा पद महतो, सुकुमार बेसरा, गोपाल महतो, सीताराम टुडु, जयराम बेसरा, बाबूलाल टुडु, सनातन टुडु , हरीश चंद्र टुडु समेत वन विभाग के कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?