मेहरमा : पैक्स में घोटाले की जांच को पहुंची सीआईडी की टीम – कीर्ति धवला पैक्स, कुमरडोय मे वर्ष 2016 में हुआ था लाखों का घोटाला
विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा।
प्रखंड के इटहरी पंचायत स्थित कीर्ति धवला पैक्स, कुमरडोय में करीब 14 लाख रुपये के गबन की करने रांची से अपराध अनुसंधान विभाग की 4 सदस्यीय टीम आई है। सीआईडी के डीएसपी नरेन्द्र कुमार उपाध्याय, सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, इंस्पेक्टर बनारसी राम, इंस्पेक्टर जयप्रकाश महतो टीम में शामिल हैं। टीम ने कुमरडोय गांव पहुंचकर मामले की जांच किया। बताया जाता है कि वर्ष 2016 में कीर्ति धवला पैक्स के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह एवं प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह पर पैक्स के 13 लाख 59 हजार 522 रूपये गबन करने का मामला मेहरमा थाना मे दर्ज करवाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, उपायुक्त के निर्देश पर मेहरमा प्रखंड के कीर्ति धवला पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक पर गबन करने का मामला दर्ज की गई थी। बीसीओ अमर भूषण क्रांति ने मेहरमा थाना कांड संख्या- 132/16 के तहत पैक्स अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह व प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करवाया था। निवर्तमान थाना प्रभारी रामचन्द्र रजक ने मामला दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जांच कर मामला न्यायालय को सौपा था। वही उच्च न्यायालय के निर्देश पर मामला क्राईम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट हेड क्वार्टर रांची को सौंप दिया गया है। सीआईडी के द्वारा मामले की अनुसंधान करने मेहरमा प्रखंड के कीर्ति धवला पैक्स कुमरडोय पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ किया गया। वही उपस्थित अपराध अनुसंधान विभाग के डीएसपी नरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामला 2016 का है। उच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच किया जा रहा है। जांच के बाद रिपोर्ट न्यायालय को सौप दिया जायेगा।