भूमि सर्वे कार्य मे तेजी लाने को जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय
रिपोर्ट: राजा कुमार
शेखपुरा।
जिले में चलाये जा रहे भूमि सर्वे कार्य में तेज़ी लाने के लिए गाव गाव जाकर जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। लोगो की सक्रिय भागीदारी के बिना यह कार्य सरलता से पूरा नहीं हो सकता है। सभी जोतदारो के भूमि का सर्वे कर नया नक्सा और खतियान तैयार करने के इस कार्य के तहत सरकारी भूमि को भी चिन्हित कर अलग करने को कहा गया है। सर्वे के कार्य में तेज़ी लाने के लिए शनिवार को बंदोबस्त कार्यालय द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निदेशालय की ओर से वरीय अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा भी आये हुए थे. इस बैठक में जिला में तैनात सभी सहयक बंदोबस्त पदाधिकारी के साथ कानूनगो, अमीन आदि भी उपस्थित थे।. बैठक की अध्यक्षता एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा कर रहे थे. बैठक में सभी को इस सम्बन्ध में भूमि का व्यौरा सुपुर्द करने के लिए प्रपत्र 05 भरने के बारे में लोगो को जागरूक करने पर जोड़ दिया गया।. पटना निदेशालय से आये अधिकारी ने समीक्षा बैठक में बताया कि भूमि के कारण ही हमारे राज्य में सबसे ज्यादा विवाद होते हैं. । इस सर्वे कार्य में लोगो के सही सही भूमि का आंकड़ा दर्ज होने के बाद विवाद में कमी आएगी. उन्होंने इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मी को सम्वेदनशीलता के साथ पूरी जवाबदेही से इस कार्य को सम्पादित करने का निर्देश दिया।. बैठक में क्षेत्र में कार्य कर रहे अधिकारियो और कर्मियों ने अपनी कठिनाई से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. । बैठक में उनके सभी कठनाई और जिज्ञाषा को दूर करने का प्रयास किया गया।