*Jamshedpur News:पटमदा प्रखंड अंतर्गत सुदुर जोड़सा गांव के टोला बीरखाम में स्थित आर.एन.के स्टडी प्वाइंट में हर साल की भांति इस साल भी शिक्षक दिवस मनाया गया*
पटमदा प्रखंड अंतर्गत सुदुर जोड़सा गांव के टोला बीरखाम में स्थित आर.एन.के स्टडी प्वाइंट में हर साल की भांति इस साल भी शिक्षक दिवस मनाया गया। कोविड 19 के मद्देनजर इस वर्ष के कार्यक्रम में कौटती किया गया था फिर भी सामाजिक दुरी का पालन करते हुए द्वीप प्रज्वलित कर एवं संतन्त्र भारत के पहला उपराष्ट्रपति, दुसरा राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पवित्र चित्र पर माल्यार्पण कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले जैक द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में अधिक अंकों के साथ सफल हुए विद्यार्थी रेनुका कुमारी (88.6%), कल्याणी कुम्भकार (83.4%) एवं सौरभ कुम्भकार (82.6%) को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान आधारित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आहला बेसरा एवं कौशिक गौराई प्रथम स्थान, मुस्कान महतो एवं शुभोजीत गोराई द्वितीय स्थान तथा जगेन सिंह एवं लक्ष्मी मांडी तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी शब्द स्पेलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फुलकी कुमारी, द्वितीय स्थान दिपंकर कुम्भकार एवं तृतीय स्थान आदित्य कुमार ने प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागियों को स्टडी पॉइंट की ओर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन आर. एन .के पॉइंट के संचालक रघुनाथ कुम्भकार ने किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सौमिक सरकार, अनिल बरण बेसरा, उत्तम कुमार, मोतीलाल सोरेन, राकेश कुमार, हिमांशु कुम्भकार, धनंजय कुम्भकार, मुकेश कुमार एवं सभी विद्यार्थियों का योगदान रहा।