शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के हनवारा के एक युवक से सेकंड हैंड मोटरसाइकिल देने के नाम पर 35 हजार रुपये का ठगी कर लेने की खबर है। मोटरसाइकिल बेचने वाले ने अपनी पहचान सीमा सुरक्षा बल के जवान के रूप में दिया था। मिली जानकारी के अनुसार,हनवारा निवासी रफीक अंसारी के 23 वर्षीय पुत्र शमशाद अंसारी, जो 108 एम्बुलेंस में ईएमटी पद पर कार्यरत हैं, प्राप्त ने सोशल मीडिया साइट के फेसबुक पर पोस्ट किया था कि उनको पुराना मोटरसाइकिल चाहिए। अगर किसी के पास बाइक बिक्री हो तो वो बताएं। कुछ देर बाद संदीप कुमार कौशल नामक एक व्यक्ति ने कमेंट किया कि पास हीरो का स्प्लेंडर बाइक बिक्री है। उन्होंने अपना नम्बर 8260857570 दिया और बात करने के लिए कहा। शमशाद ने दिए गए नम्बर पर बात किया तो उन्होंने बताया कि वह सीमा सुरक्षा बल में खूंटी में तैनात हैं। कहा कि उनके पास बाइक है उसे बेच रहा हूं । शमशाद ने उससे उसकी बाइक की कीमत पूछी तो उन्होंने अपनी बाइक का कीमत 25 हजार बताया। उन्होंने शमशाद से दो हजार रुपये की मांग की । कहा, दो हजार रुपये देने के बाद हम आर्मी ट्रांसपोर्ट से बाइक को भेज देंगे। बाकी 23 हजार रुपये आप बाइक प्राप्त करने के बाद दे दीजियेगा। संदीप कुमार कौशल नामक व्यक्ति ने खाता नम्बर 918814935395 दिया। बीते गुरुवार की रात्रि शमशाद ने 2 हजार रुपया उसके खाते में सिक्युरिटी मनी के रूप में दे दिया। उसके बाद शुक्रवार को जीपीएस के लिए पांच हजार रुपया उसके खाते में दे दिया। फिर उसके बाद 8 हजार रुपये की मांग की गई कि आर्मी ट्रांसपोर्ट से बाइक भेजना पड़ेगा इसके लिए 8 हजार देना होगा।। तब शमशाद ने 8 हजार रुपया दे दिया। जब शनिवार को बाइक नही पहुंचा तो शमशाद ने उक्त व्यक्ति से बात किया कि बाइक अभी तक नही पहुंचा है। इसलिए हमको पैसा वापस कर दीजिए। तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि आपका पैसा वापस कर देते है। आप पेटीएम में जाकर बताये गए सेटिंग कीजिये उसके बाद शमशाद के खाते से दस हजार रुपये फिर से उड़ा लिया। उसके बाद शमशाद ने कहा कि मेरा तो दस हजार रुपया उड़ा दिए। उक्त व्यक्ति ने कहा कि आपका पैसा कटा नही है उसे भी वापस कर देते है। उसके बाद फिर से दस हजार रुपया उसके खाते से काट लिया गया। ऐसे में उसके खाते से बीस हजार रुपया उड़ा लिया। कुल मिलाकर साइबर ठगों ने 35 हजार रुपए का चूना लगा दिया। इधर शमशाद इस घटना से काफी आहत है। वो बताते है कि इस वैश्विक महामारी में आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गया है। बड़ी मेहनत से खाते में रकम जमा कर के रखे थे। लेकिन साइबर ठगों ने एक नही मानी और खाते का सभी रूपए उड़ा लिया। वहीं शमशाद ने हनवारा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि इनदिनों साइबर ठगों का गिरोह काफी सक्रिय हो गया है। इसके चपेट में कई गरीब मजदूर भी आ रहे है। पुलिस द्वारा भी लगातार साइबर क्राइम पर लगाम कसने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है। साथ ही साथ जागरूक भी कर रहे है। लेकिन साइबर ठगों के जाल से बच पाना मुश्किल हो गया है।