शिक्षक दिवस के मौके पर झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य राजेश मंडल के आवासीय कार्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पण किया गया। शिक्षक दिवस सदर प्रखंड गोड्डा के अध्यक्ष रघुनंदन कुमार मिश्रा की अगुवाई में मनाया गया । समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला झामुमो अध्यक्ष राजेश मंडल थे । मौके पर प्रिंस कुमार, राजकुमार मिश्रा, निक्कू मिश्रा, सौरभ कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर शिक्षक दिवस मनाया। समारोह में पूर्व जिला झामुमो अध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य राजेश मंडल ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन हमारे देश के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति थे, जिनका उद्देश्य पूरे विश्व को एक शिक्षित समाज बनाने की रही। वह शिक्षक के रूप में जब विद्यार्थियों को पढ़ाते थे तो किसी भी विषय वस्तु को इतनी सरलता से विद्यार्थियों के बीच रखते थे और उनकी भाषा इतनी सहज थी कि सभी विद्यार्थी मंत्रमुग्ध होकर पढ़ते थे। वहीं सदर प्रखंड अध्यक्ष रघुनंदन मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन बेकार है। गांव से लेकर देश तक कोई तरक्की तब तक नहीं कर सकते जब तक की हमारा पूरा समाज सौ प्रतिशत शिक्षित नहीं हो जाता।