शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित कर देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन को श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। स्थानीय ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, गोड्डा में इस बार कोरोनावायरस के कारण सादगी पूर्वक शिक्षक दिवस आयोजित किया गया। मौके पर स्कूल के निदेशक समीर दुबे द्वारा सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं का सम्मान उन्हें उपहार देकर किया गया। लॉक डाउन की वजह से बच्चों को कार्यक्रम से दूर रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समीर दुबे एवं विद्यालय के सलाहकार रवि रोशन दुबे द्वारा डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। श्री दुबे ने अपने सम्बोधन में विद्यालय की सारी सफलता और उपलब्धियों का श्रेय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। अतिथि वक्ता के तौर पर विभिन्न खेलों के सचिव सुरजीत झा ने पढ़ाई के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए डॉ राधाकृष्ण के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी श्रद्धांजलि दी। शिक्षक सह विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रफ़सनजनी ने अपने सम्बोधन में विद्यालय के स्थापना काल से अब तक के संघर्ष को रेखांकित किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य गोपाल कृष्ण मिश्रा ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी अभिवावकों के साथ-साथ मीडिया जगत के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सम्मान पानेवाले शिक्षकों में आरएन चौधरी, रतन कुमार मिश्रा, पारिजात श्रीवास्तव, रफ़सनजानि, पंकज कुमार, दिनेश कुमार मिश्रा, रवि गुप्ता, दीपक कुमार, मनीष कुमार, ओसामा आदिल, जनमेजय कुमार, प्रभाकर कुमार, मो. सरफराज, गुडाकेश कुमार, राजेश कुमार झा, आलोक कुमार, बाबर अली, निरंजन कुमार, अम्बिका गोस्वामी, शिव शरण झा, अजय कुमार, नवल किशोर, अनिल कुमार मिश्रा, मनोज कुमार, सुप्रिया दुबे, श्वेता झा, नीलम देवी, कोमल, कंचन सिंह, श्वेता मिश्रा, गीता देवी, सीमा कुमारी, उमा देवी, रोजी कुमारी एवं पूनम कुमारी के नाम शामिल हैं।