*HAZARIBAGH NEWS:डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में मनाया गया शिक्षक दिवस*

डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में मनाया गया शिक्षक दिवस

रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय

हजारीबाग।

शनिवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर हजारीबाग जिला के डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक मिथलेश सिंह व सुशील कुमार के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद सबको संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के अंदर छुपे गुणों को निखारते हुए सदा आगे बढ़ने का प्रयास शिक्षक को हमेशा करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षक भी कोरोना वॉरियर्स की तरह इस संक्रमण के दौर में भी शिक्षा की दीप जलाए हुए हैं , ताकि बच्चों की इस वर्ष की पढ़ाई व्यर्थ न जाय। उन्होंने कहा कि शिक्षक डीएवी आंदोलन के स्तंभ हैं , जो अपने कंधों पर इस आंदोलन का भार उठाते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। इस मौके पर रेखा सिंह , मुकेश कुमार , धर्मेंद्र कुमार , नरसिंह शर्मा , सुशील सिंह , दीपक कुमार , मंटू गोप , राजेश सिन्हा , शशांक सिन्हा , रमेश कुमार , अनिल कुमार , अमित चतुर्वेदी , संध्या सिंह , दीपक शरण , ललन यादव , अमित कुमार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के बीच कार्ड मेकिंग , भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। जिसमें वान्या पाण्डेय सहित कई बच्चों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?