दुमका की बेटी ने लहराया देश में परचम, आकृति ने जीता ऑल इंडिया शतरंज ख़िताब
रिपोर्ट: अजीत यादव
दुमका।
दुमका की राष्ट्रीय स्तर की शतरंज खिलाड़ी लखनऊ मेडिकल कॉलेज की छात्रा आकृति श्रेय ने ऑनलाइन आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट लाइटनिंग टूर्नामेंट शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर न सिर्फ अपना और अपने परिवार का बल्कि पूरे दुमका और झारखंड को गौरवान्वित किया है। इस शतरंज टूर्नामेंट में भारत के कोने कोने से विभिन्न मेडिकल कालेज में पढ़ रहे छात्र छात्राओं ने भाग लिया था. पहले दिन सुश्री आकृति ने अपने निर्धारित 11 में से 9 मैच जीते जबकि दूसरे दिन निर्धारित 14 में से 13 मैच अर्थात कुल 25 में से 22 राउंड मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया। विदित हो कि इससे पूर्व आकृति श्रेणी गोवा में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था। आकृति के इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष तथा आकृति के पिता उमा शंकर चौबे,उपाध्यक्ष मदन कुमार,प्रिया रक्षित,गोपाल मेहरिया, हीरालाल प्रसाद,सूरज केसरी,राजेश मिश्रा,सचिव घनश्याम प्रसाद साह, कोषाध्यक्ष सोमनाथ डे, संयुक्त सचिव मिट्ठू पांडेय सहित संघ के अन्य पदाधिकारी और विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।