महागामा में चिकित्सक एवं उनके पुत्र कोरोना पॉजिटिव
मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
अनुमंडल मुख्यालय के दुर्गा मंदिर ब्राह्मण टोला में चिकित्सक और उसके पुत्र कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पॉजिटिव मरीज मिलने के उपरांत मोहल्ले को सील कर दिया गया है। साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। वहीं दूसरी ओर कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक का क्लीनिक अभी भी कंपाउंडर के द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसके कारण मोहल्ले के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। मोहल्ला वासियों ने अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित के कार्यालय जाकर उक्त चिकित्सक के विरुद्ध क्लीनिक चलाने के आरोप में कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि किस परिस्थिति में क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इधर महागामा नगर पंचायत के सुपरवाइजर मोहम्मद फिरोज के द्वारा मोहल्ले को सैनिटाइज किया गया। साथ ही जगह-जगह कीटनाशक दवा, डीडीटी का छिड़काव किया गया। इधर बजरंगबली ब्लॉक चौक के समीप मंगलम एजेंसी की गली में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। महागामा अनुमंडल प्रशासन द्वारा तत्काल मोहल्ले को सील कर बैरिकेडिंग लगाकर मोहल्ले को सैनिटाइज किया जा रहा है । साथ ही लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील लोगों से की गई है ।हालांकि लोग कोरोना को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं। चौक -चौराहों एवं हाट बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। पुलिस प्रशासन भी ऐसे मामलों के प्रति उदासीन है। अगर हालात ऐसी रही तो स्थिति और भी भयानक हो सकती है।