बिना घूसखोरी कुछ भी काम नहीं सुरेश मुर्मू पूर्व विधायक प्रत्याशी जामा
रिपोर्ट: अजीत यादव
दुमका।
भाजपा नेता एवं जमा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी सुरेश मुर्मू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं जामा विधानसभा विधायक सीता सोरेन का ध्यान आकृष्ट किया है, और आरोप लगाया है कि जामा कार्यालय में बिना घूसखोरी आम जनता का कोई काम नहीं होने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है, जिसमें उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, कि जामा में बिना घूसखोरी का कुछ काम नहीं होता है चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना अंबेडकर आवास योजना हो मनरेगा योजना शौचालय निर्माण कार्य हो या कुछ और आम गरीब लाभुकों से बिना घूसखोरी कुछ भी काम नहीं हो रहा है आखिर क्यों यही बड़ी सवाल है रिपोर्ट जामा।