विधायक मंगल कालिंदी ने बनकुंचिया में विवादित खदान का किया निरीक्षण
रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुवार को पटमदा प्रखंड के बनकुंचिया गांव स्थित कावेरी स्टोन मिनरल्स के पत्थर खदान का निरीक्षण ग्रामीणों के संग किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विस्तार से विधायक 31 अगस्त की रात करीब 9 बजे खदान मालिक की ओर से कराये गये विस्फोट एवं उससे हुई नुकसान के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने भीष्मनाथ महतो के नेतृत्व में बताया कि करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित पंचायत मंडप एवं बनकुंचिया समेत आसपास के गांव में कई लोगों का मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ ही आसपास के कई खेतों में पत्थर घुस गया है। विधायक ने पंचायत भवन का निरीक्षण के पश्चात वटवृक्ष के नीचे ग्रामीण पुरूष-महिलाओं के साथ बैठक की। ग्राम प्रधान सागर महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि हमलोग किसी भी सूरत में किसी भी तरह का विस्फोट करने नहीं देंगे। भीष्मनाथ महतो ने कहा कि आज जब जिला खनन पदाधिकारी की टीम खदान स्थल पर आई थी तो कावेरी के लोगों द्वारा विस्फोटक सामग्री एवं वाहनों को वहां से साइड कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कावेरी मिनरल्स के लोग ब्लास्टिंग की अनुमति का दावा कर रहे हैं जबकि वास्तव में गलत ढंग से विभाग को जानकारी दी गई है लेकिन उसमें भी 30 फीट नीचे तक ड्रिल करते हुए विस्फोट करने की अनुमति नहीं मिली होगी। उन्होंने कहा कि हमलोग आरटीआई के माध्यम से कागजात मंगा कर जांच करायेंगे। इस दौरान विधायक ने कहा कि ग्राम सभा की अनुमति के बिना कोई भी काम या इस तरह की गतिविधि नहीं होने दी जायेगी।