भारतीये जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कोचिंग संस्थान खोलने की मांग राज्य सरकार से की
रिपोर्ट: रवि गुप्ता
धनबाद।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा छात्रहित को ध्यान में रखकर झारखण्ड के कोचिंग संस्थानों को खोला जाना चाहिए। कोरोना को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था के उपायों के साथ संस्थानों को खोलने की अनुमति सरकार से मिले। भाजयुमों ने राज्य सरकार से एक माह पूर्व ही यह मांग कर चुकी है। अब यह पहल राज्य सरकार को करनी है। उक्त बातें उन्होंने यहां भाजपा के नए जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर कही। प्रदेश अध्यक्ष बनने के उपरांत किसलय तिवारी का धनबाद में यह पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस रहा। उन्होंने बताया सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भारत सरकार ने नियत समय पर देश भर में जेईई मेंस एवं नीट की परीक्षा लेना प्रारम्भ किया। झारखण्ड के पांच जिलों हजारीबाग , धनबाद , रांची , जमशेदपुर और बोकारो में भी परीक्षा केंद्र बने है। जिसमे 22 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर भाजयुमों ने सभी पांचों जिला में बने परीक्षा केंद्र के एक सौ मीटर की दूरी पर विद्यार्थी सुविधा केंद्र भी शुरू की है। केंद्र पर मास्क , हेंड सेनिटाइजर , पानी , चाय आदि परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा रही है। इसके साथ – साथ दूर दराज से आने वाले परीक्षार्थियों के रहने के लिए आवास भी उपलब्ध करा रही है। इसके अलावे भाजयुमों ने हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया है। उन्होंने आगे कहा यह व्यवस्था राज्य सरकार के द्वारा की जानी चाहिए थी जबकि वर्तमान कांग्रेस , जेएमएम एवं अन्य दलों की यह झारखण्ड सरकार उक्त परीक्षा को स्थगित करने की भरसक कोशिश भी की। राज्य सरकार से आग्रह है कि राजनीति के लिए कई विषय है। छात्रहित को ध्यान में रखकर छात्र राजनीति नही होनी चाहिए। आज शांतिपूर्वक सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा ली जा रही है। इसके लिए भाजयुमो प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करती है।