*Jamshedpur News:पटमदा कॉलेज में लगेगी संस्थापक प्रफुल्ल बाबू की मूर्ति: मंगल कालिंदी*
पटमदा कॉलेज में लगेगी संस्थापक प्रफुल्ल बाबू की मूर्ति: मंगल कालिंदी
पटमदा : पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला में कॉलेज के संस्थापक सदस्य सह प्राचार्य एवं राज्य के प्रथम सूचना आयुक्त रह चुके स्व प्रफुल्ल कुमार महतो की 7वीं पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को कॉलेज परिवार की ओर से श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की 31 अगस्त को हुई निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर एवं प्रफुल्ल बाबू व प्रणव मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की गई। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि देश के लिए प्रणव दा का योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने विभिन्न वक्ताओं द्वारा प्रफुल्ल बाबू की जीवनी के बारे में रखे गए विचार को सुनने के बाद कहा कि ऐसे महापुरुष के बताये मार्ग पर हमें चलने की जरूरत है ताकि उनके सपने को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना की वजह से सादगीपूर्ण तरीके से आयोजन हुआ। अगले वर्ष तक कॉलेज परिसर में प्रफुल्ल बाबू की मूर्ति स्थापना की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य चंदन दास, डॉ तरूण कुमार महतो, अरूण कुमार महतो, केसी महतो, गुरूपद महतो, विश्वनाथ महतो, साबित्री महतो, मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्र शेखर टुडू, सुभाष कर्मकार, कालीपद महतो,विश्वामित्र दास आदि शामिल थे।