हनवारा : महागामा प्रखण्ड स्थित +2 उच्च विद्यालय हनवारा में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक असलम आज़ाद शम्सी ने की।
शोकसभा में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी भी मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक मो असलम आज़ाद शम्सी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पूर्व राष्ट्रपति के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई कतई नही हो सकता।
इन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया है। एक मिनट का मौन भी रखा गया। उन्होंने कहा कि वो एक सच्चे दिल के इंसान थे। भगवान उन्हें स्वर्ग में जगह प्रदान करें, यही हमलोगों का उसके प्रति भगवान से प्रार्थना है। इस मौके पर विनायक झा, नेयाज अहमद एवं अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।