अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग परिवहन पर लगाएं रोक – जिला टास्क फोर्स की बैठक के दौरान डीसी एवं एसपी ने दिया निर्देश गोड्डा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के द्वारा संयुक्त रुप से टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में हो रहे अवैध खनन एवं ट्रकों के परिचालन में ओवरलोडिग पर रोक लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिले में बालू एवं स्टोन चिप्स के अवैध व्यापार धंधे पर रोक लगाने हेतु उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया। कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ एवं थाना प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित कर अवैध खनन पर यथाशीघ्र रोक लगाएं। जहां भी समस्याएं आती है, तुरंत सूचित करें, उसका निराकरण जल्द से जल्द किया जाए। अवैध खनन व्यापार में रोक लगाने हेतु बालू एवं स्टोन चिप्स के रोड मैप तैयार करने साथ ही साथ उन्हें उनके चुने हुए मार्गों को चिन्हित कर चेकनाका लगाने के लिए आदेश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जब्त वाहनों की रिपोर्ट की जांच कर यथोचित कार्यवाही की जाए। उपायुक्त ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि वाहनों में मास्क, सामाजिक दूरी एवं वैध लाइसेंस नहीं होने पर उन पर यथोचित कार्यवाही की जाए। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं महागामा को अवैध खनन में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी महागामा को निर्देश देते हुए कहा कि ललमटिया में साइकिल से कोयला चोरी का मामला काफी सामने आ रहा है। इस पर कार्रवाई करें। कहा कि बॉर्डर एरिया पर रेगुलर छापेमारी अभियान चलाए जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री रमेश ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि अवैध खनन पर रोक लगाएं। साथ ही सड़कों पर चलाए जा रहे ट्रकों के ओवरलोडिग का परिचालन यथाशीघ्र बंद करें। जिले में ओवरलोडिग होने पर उन पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उत्पाद विभाग को प्रत्येक महीने अवैध शराब हेतु जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का सख्त आदेश दिया गया। वन विभाग को निर्देश दिया गया कि वन क्षेत्र में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अवैध खनन साथ ही साथ वनों की कटाई पर रोक लगाने पर बल दिया गया।
मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हेड क्वार्टर कामेश्वर प्रसाद सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा अरविद कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा वीरेंद्र कुमार चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू, डीएफओ अरविद कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।