बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के संदर्भ में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज समाहरणालय परिसर से हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ
रिपोर्टर:-लक्ष्मीकांत तिवारी
सहरसा, 01 सितम्बर 2020,
आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के संदर्भ में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज समाहरणालय परिसर से हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने किया। इस अवसर पर मीडिया के संबोधन में उन्होंने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान से समाहरणालय परिसर में आनेवाले लोगों में जागरूकता आएगी। साथ हीं मतदान प्रतिशत संभावित विधान सभा चुनाव में बढ़ेगी। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान प्रखंड स्तरों पर भी आयोजित किये जाएंगे। जिससे संपूर्ण जिले में इस अभियान के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। हस्ताक्षर अभियान में समाहरणालय स्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने काफी संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के हस्ताक्षर के उपरांत उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पुरुषोत्तम पासवान, नव पदस्थापित अपर समाहर्त्ता विनय कुमार मंडल, स्थापन