मेरी कलम से,प्रसंग वश, भारत के यशस्वी पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि ।
मेरा नमन है उस सपूत को, जो देश सेवा में रहा तत्पर, देश हित में अडिग जीवन पथ पर, भक्ति देश की जिसके मानस पर ।।
मेरा नमन है उस सपूत को , जिसके लिए रहा राष्ट्र सबसे ऊपर, जीवन जिसका एक संग्राम रहा , जीना जिसने सिखलाया सिद्धांत पथ पर।।
मेरा नमन है उस सपूत को , जो प्रणव बन निखरा प्रखर पथ पर , यश, सम्मान, प्रतिष्ठा और सफलता, चूमती रही कदम सत्य पथ पर ।।
मेरा नमन है उस सपूत को, जो बढ़ता गया दृढ़ निश्चय पर, कद छोटा पर हौसला विशाल, था कर्मवीर वह वीर बंगाल टाइगर ।। प्रणव दा अमर रहें !! संख्या श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अश्रुपूरित नयनों से,