*Jamshedpur News:बनकुंचिया में पत्थर खदान के विस्फोट से हिला 10 गांव*

बनकुंचिया में पत्थर खदान के विस्फोट से हिला 10 गांव,

सोमवार की रात 9 बजे पत्थर माफियाओं ने किया विस्फोट, भूकंप का अहसास
फोटो : विस्फोट के बाद दरार पड़ी बनकुंचिया पंचायत भवन व कावेरी मिनरल्स के पत्थर खदान जंहा विस्फोट किया गया।
पटमदा: पटमदा प्रखंड मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर कमलपुर थाना क्षेत्र के बनकुंचिया गांव में पंचायत भवन के समीप स्थित कावेरी मिनरल्स के पत्थर खदान में सोमवार की रात करीब 9 बजे पत्थर माफियाओं के द्वारा की गई विस्फोट से आसपास के करीब 10 गांव हिल गया। बनकुंचिया, गेरूवाला, काश्मार, गोलकाटा, हुरूमबिल, सामरजबड़ा, बनडीह व गेंगाड़ा आदि के ग्रामीणों ने जोरदार हुई धमाके की आवाज एवं पक्के छत वाले मकानों में कंपन होने से भूकंप का अहसास होने लगा। बनकुंचिया निवासी देबुलाल सहिस ने बताया कि भयभीत ग्रामीणों ने इसकी सूचना सोमवार रात को ही जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं जिला खनन पदाधिकारी को देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मौके पर वैद्यनाथ महतो, किंकर महतो, गणेश महतो, लागर महतो, बालक सिंह, सेनगुप्त सिंह, गोपाल महतो, आनंद महतो, आदित्य महतो, भादरू नमाता, गणेश सिंह, संजय महतो व भवानी नमाता आदि शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले करीब एक साल पूर्व भी इसी तरह का विस्फोट करने पर करीब 400 लोगों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिले के तत्कालीन उपायुक्त को दिया गया था। जिसके बाद से अब तक बंद था लेकिन अचानक सोमवार को पत्थर खदान के लोगों ने दो वाहनों(ब्लास्टिंग वाहन) को लेकर आये और ब्लास्टिंग करना शुरू किया। जिसमें करीब 200 हाइवा पत्थर निकल गया। आवाज सुनकर निकले लोगों ने जब खदान की ओर दौड़ना शुरू किया तो पता चला कि दो वाहनों की मदद से विस्फोट किया गया है। ग्रामीणों को नजदीक आते देख विस्फोट करने वाले लोग दोनों वाहनों को लेकर फरार हो गये। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?