*GODDA NEWS:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त ने की कल्याण विभाग की समीक्षा*

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त ने की कल्याण विभाग की समीक्षा

गोड्डा।

मंगलवार को उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की गई ।
उपायुक्त के द्वारा छात्रवृत्ति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020 -21 में शत प्रतिशत छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति से अच्छादित कराने के निर्देश दिए गए । साथ ही अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं का साइकिल की राशि का भुगतान करने के लिए विभाग को कहा। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक गोड्डा से कक्षावार एवं
जातिवार संपूर्ण विद्यालय की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा शहीद विकास योजना अंतर्गत ग्राम तरडीहा में स्वीकृत 136 आवास के निर्माण में कार्यान्वित 81 आवास के संबंध में जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। चिकित्सा अनुदान आवेदन की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । साथ ही कल्याण विभाग द्वारा कार्यान्वित योजना यथा – जाहेर स्थान घेराबंदी, कब्रिस्तान की घेराबंदी, कियोस्क निर्माण, आदिवासी संस्कृति एवं कला केंद्र निर्माण , बिरसा आवास निर्माण का कार्यान्वयन का कार्य संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कराने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही क्वालिटी चेक करने के लिए भी निर्देश दिए गए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त अंजलि यादव के द्वारा समाज कल्याण के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों की सूची की मांग समाज कल्याण पदाधिकारी से की गई।ताकि वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जो भाड़े के मकान या प्राइवेट जगहों पर संचालित हैं, वैसे आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण हेतु प्रस्ताव सरकार को भेजी जा सके।

मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमणि खलखो, जिला कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा, एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?