_धनबाद के बिग बाज़ार मॉल आज खुला ,थर्मल स्क्रीनिंग व हेंड सैनिटाइजर के प्रकिया के बाद ही ग्राहक को प्रवेश की अनुमति मिली
धनबाद से रिपोर्ट:रवि गुप्ता
धनबाद: मॉल खुलने के साथ ही ग्राहक अपनी जरूरत की चीजों की खरीदारी करने मॉल पहुंचने लगे है। मॉल खुलने तथा बंद होने का समय 9 से 9 निर्धारित किया गया है। मॉल संचालक जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का भी अक्षरसह पालन कर रहे है। मॉल में प्रवेश से पूर्व ग्राहकों की थर्मल स्किनिंग की जा रही है। टेम्प्रेचर मापने के उपरांत हेंड सेनेटाइज कराया जा रहा है। बिग बाजार पहुंचे हरेक ग्राहकों को इन्ही परिक्रिया के तहत मॉल में प्रवेश दिया गया। मॉल खुलने से ग्राहक भी खूब उत्साहित नजर आए। ग्राहकों ने बताया लम्बे समय से मॉल बंद रहने की वजह से कई जरूरी चीजों की खरीदारी करने से वंचित रहना पड़ा।