देश की कोयले की राजधानी में बस ने पकड़ी रफ्तार आज से बसों का परिचालन हुआ शुरू
धनबाद से:रवि गुप्ता की रिपोर्ट
धनबाद : कोयलांचल में आज से बसों का परिचालन शुरू हुआ। धनबाद बस स्टैंड की खोई रौनक अब धीरे धीरे लौटने लगी है। बस मालिक से लेकर चालक, खलासी, कंडक्टर समेत बस उद्योग से जुड़े लोगों का रोजगार एक बार फिर से लौटने लगा है। पिछले छह माह से जिस बेकारी का दंश झेलते आये आज जब बस का पहिया चल पड़ने से उनके चेहरे की रौनक लौटने लगी है। बसो का परिचालन एमएचए के गाइड लाइन के आधार पर ही किया जाएगा। बस मालिक कुल सीटों की संख्या का 50 प्रतिशत ही सवारी लेकर चलेंगे। मशलन एक बस में अगर 50 लोग के बैठने की सीट है तो 25 सवारी ही बैठाएंगे। इस नियम के तहत भाड़े में भी बढ़ोत्तरी की छुट बस मालिकों को मिली है।
बस सवारी को उनके गन्तव्य स्थान पर छोड़कर वापस स्टैंड आने पर बस को सेनेटाइज किया जाना है. यह पहले ही जिला प्रशासन द्वारा सुझाये गए दिशा निर्देश में अनुपालन करने के निर्देश दिए गए है।