शैक्षणिक संस्थानों के खोलने को लेकर आक्रोश मार्च निकाला
शेखपुरा। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शेखपुरा के द्वारा रोहित कुमार के नेतृत्व में शैक्षणिक संस्थानों के खोलने को लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया ।जो कि टाउन हॉल से कटरा बाजार, चांदनी चौक होते हुए समाहरणालय पर जाकर समाप्त हुई।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नगर मंत्री आकाश कश्यप ने बताया कि जब परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है रजिस्ट्रेशन हो रहा है नामांकन हो रहा है और परीक्षा भी करवाई जा रही है तो फिर वर्ग संचालन को क्यों बंद रखा जा रहा है।जब विद्यार्थी पढ़ेंगे नहीं तो परीक्षा कहां से देंगे।अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन भी सरकार के द्वारा जारी कर दी गई है जिसमें 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो को चलाया जाएगा और 21 सितंबर से खेल,मनोरंजन और राजनीतिक गतिविधियों को 100 लोगों के साथ करने कि इजाज़त दे दी गई है। लेकिन शैक्षणिक गतिविधियों को फिर से 31 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। जिससे की विद्यार्थियों में रोष है। इन्हीं मांगों को लेकर 25 अगस्त को जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें जल्द से जल्द शैक्षिक संस्थानों की खोलने को लेकर निर्णय से अवगत कराने को कहा गया था। लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर आक्रोश मार्च निकाला गया।इस कार्यक्रम में सृष्टि सृजन,मुकेश कुमार झा, विवेक कुमार,विकाश कुमार,बिट्टू कुमार, अभिषेक कुमार, बंटी,रोहित, धर्मवीर,सहित अन्य शामिल थे ।