*Shekhpura News:एमआरपी का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन*

एमआरपी का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन

दीपक कुमार

बिहार/शेखपुरा

सोमवार को जीविका जिला कार्यालय में नव चयनित एमआरपी का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मो हिदायतुल्लाह के देख रेख में सम्पन्न किया गया। समापन की पहली पाली में सभी एमआरपी को पूर्व से वैसे लाभुक के एंटरप्राइज पर परिभ्रमण कराया गया। जहाँ इस क्षेत्र की अधिक समझ बन सके। जिसमें बरबीघा के कबीरपुरा गाँव में सोनी खातून के दुकान में ले जाया गया जो करीब ढेर वर्ष पहले योजना के तहत 20 हज़ार रुपये से खोला गया था। वही आज अस्सी हज़ार की पूंजी बढ़ गयी, पोस्ट आफिस में तीन सौ रुपये की मासिक बचत करती है। रांची से अपने बेटे को होटल से छुड़ाकर लायी तथा आज मासिक 15 हज़ार की आमदनी करती है और अपने दो बच्चों को ट्यूशन के साथ स्कूल में पढ़ाती है। सतत जीविकोपार्जन योजना जो बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है। जिसमें अत्यन्त निर्धन गरीब परिवार का चयन सीआरपी द्वारा कराकर ग्राम संगठन से पारित होकर अंतिम चयन किया जाता है। जिसमें तीन केटेगरी के परिवार शामिल हो सकते है। जैसे ताड़ी और शराब के कार्य से जुड़ी गरीब परिवार, अनुसूचित जाति/जनजाति अथवा अन्य समुदाय के जिनकी मासिक आमदनी तीन हज़ार से कम होती है तथा परिवार का मुख्य महिला होती है।इस योजना के तहत साठ हजार से एक लाख तक प्रति परिवार जीविकोपार्जन निवेश निधि के रूप में मुहैया कराया जाता है।अब तक कुल 06 प्रखंडों से 974 अत्यंत निर्धन गरीब परिवार का चयन किया गया है। जिसमें अब तक 920 परिवारों का फण्ड उनके ग्राम संगठन तक भेज दिया गया है। अब ग्राम संगठन के खरीद बिक्री समिति द्वारा एसेट का खरीदारी कर लाभुक को निम्न क्षेत्र में दिया जाता है।सूक्ष्म एंटरप्राइज, बकरी पालन, गव्य पालन, कृषि क्षेत्र में जीविकोपार्जन का चयन कर उस क्षेत्र में एमआरपी द्वारा लगातार लाभार्थी को प्रशिक्षण दिया जाता है। जिला में अब तक कुल 24 एमआरपी जिला में कार्यरत है। जबकि अब तक प्रखंड वॉर चयमित परिवार है। अब तक ताड़ी/शराब से जुड़े परिवार- 258, अनुसूचित जाति/जनजाति-246 एवं अन्य समुदाय-470।इस प्रकार जिला में सतत जीविकोपार्जन योजना जिला परियोजना प्रबंधक के देख रेख में चल रहा है। समापन पर जिला परियोजना पदाधिकारी ने सभी का अभिनंदन किया तथा लक्ष्य की ओपति हेतु जरूरी निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला नोडल मो आफताब आलम, मो हिदायतुल्लाह, प्रभात कुमार एवं सभी एमआरपी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?