*GODDA NEWS:प्रवासी श्रमिकों को दिया जा रहा मुर्गी पालन का प्रशिक्षण*

प्रवासी श्रमिकों को दिया जा रहा मुर्गी पालन का प्रशिक्षण

गोड्डा।

ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार से मुर्गी पालन का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरीय वैज्ञानिक-सह- प्रधान डाॅ रविशंकर तथा पशुपालन वैज्ञानिक डाॅ सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। प्रवासी श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुर्गीपालन गरीब प्रवासी श्रमिकों के लिए स्वरोजगार करने का अच्छा साधन है। मुर्गीपालन का व्यवसाय कम जमीन, थोड़ी पूंजी और थोड़ी मेहनत से आसानी से शुरू किया जा सकता है। गोड्डा जिला में अंडे और पौष्टिक मांस का अत्यधिक मांग होने से मुर्गीपालन एक अच्छा विकल्प बन सकता है।
डाॅ रविशंकर ने कहा कि मुर्गीपालन का व्यवसाय प्रवासी श्रमिकों के लिए स्वरोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है। घर की महिलाएं और बच्चे भी मुर्गियों को पालने में सहयोग कर सकते हैं। मुर्गियों की नस्ल जैसे कड़कनाथ, चेभैरो, दिव्यायन रेड आदि का आसानी से पालन कर सकते हैं।
पशुपालन वैज्ञानिक डाॅ सतीश कुमार ने मुर्गियों के हाइड्रोपोनिक हरा चारा मक्का और गेहूं निर्मित खान-पान, आवास प्रबंधन, उन्नत नस्ल जैसे कड़कनाथ, चेभैरो, दिव्यायन रेड, रानीशोभर, बैदकोक तथा हवाई आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इन्होंने प्रवासी श्रमिकों को बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड से लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया बताई। किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से श्रमिक बन्धु को मुर्गीपालन करने के लिए कृषि ऋण मिल सकता है। इन्होंने मुर्गियों में होने वाले रोग जैसे रानीखेत, फाउल पाॅक्स, बी.डब्ल्यू.डी. की रोकथाम के लिए टीकाकरण कराने की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर डाॅ सूर्यभूषण, डाॅ हेमन्त कुमार चौरसिया, डाॅ अमितेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। राहुल कुमार यादव, छोटु रजक , शंकर साह, नितेश कुमार, जावेद अंसारी, मुकेश कुमार मांझी समेत 35 प्रवासी श्रमिकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?