*JAMSHEDPUR NEWS:मंगल कालिंदी ने मुख्यमंत्री से की पंचायत सचिव परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग*

मंगल कालिंदी ने मुख्यमंत्री से की पंचायत सचिव परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग

रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार

जमशेदपुर।

सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने सोमवार को रांची सचिवालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित पंचायत सचिव परीक्षा का अंतिम परिणाम (मेधा सूची) को अतिशीघ्र जारी करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विज्ञापन संख्या 1 जनवरी 2017 नियमित रिक्ति ) तथा 2 फरवरी 2017 (बैकलॉग रिक्ति) IS (CKHT) CCE-2017 (पंचायत सचिव, निबंध वर्गीय लिपिक तथा आशुलिपिक) का विज्ञापन 2017 में प्रकाशित किया गया था। जिसकी लिखित परीक्षा 21 जनवरी, 28 जनवरी तथा 4 फरवरी 2018 को हुई थी, कथा लिखित परीक्षा का परिणाम 23 फरवरी 2019 को जारी किया गया था उसके बाद विकल्पित पदानुसार सभी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षण के तहत टंकण जांच परीक्षा/ कंप्यूटर योग्यता एवं चालन परीक्षण/ हिंदी टंकण एवं आशुलेखन जांच, 1जुलाई 2019 से 8 जुलाई 2019 तक रांची स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया। उसके बाद 20 अगस्त 2019 को कौशल परीक्षण में बैठे अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करके 27 अगस्त 2019 से 31 अगस्त 2019 तक तथा 3 सितंबर 2019 से 7 सितंबर 2019 तक झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में दो पालियो में प्रमाण पत्रों की जांच की गई। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा अभी तक अभ्यर्थियों का मेधा सूची जारी नहीं किया गया है, जिससे सभी अभ्यार्थियों में निराशा का माहौल बना हुआ है। विधायक ने
मुख्यमंत्री से अंतिम मेधा सूची अतिशीघ्र जारी करने हेतु झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को निर्देश देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?