किसान सलाहकारों के बहिष्कार के कारण हर खेत को जल योजना प्रभावित
दीपक कुमार
बिहार/शेखपुरा
जिले के किसान सलाहकारों के द्वारा हर खेत को जल योजना का सर्वे कार्य बहिस्कार करने के कारण कार्य ठप हो गया है। जिसका मुख्य कारण यह है कि राज्य सरकार किसान सलाहकार को एक प्रगतिशील किसान मान रही है। राज्यादेश 1304 में किसान सलाहकार का नियुक्ति एक प्रगतिशील किसान के रूप में की गई है। पंचयात स्तर पर सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु रखी गई है। संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार एवं किसान सलाहकार दीपक कुमार, कांतिभूषण, महेश मलिक आदि लोगों ने बताया कि जब हमलोग को इसी कार्य के लिए बहाली की गई है तो तकनीकी कार्य हमसे क्यों लिया जा रहा है। सरकार राज्यादेश 1304 का हवाला बताकर की आपलोग तकनीकी जानकार कर्मी नहीं है। तो हमसे ऑनलाइन फसल कटनी, मिट्टी जाँच, फसल सहायता योजना, हर खेत मे जल का कार्य क्यों करवाया जा रहा है। यह कार्य बहिष्कार 16 अगस्त से काला पट्टी लगाकर राज्यादेश 1304 के अनुसार कार्य पूरे राज्य में हम लोग कर रहे है। अगर सरकार हमलोगो को तकनीकी कर्मी नही मानती है तो हमारे प्रदेश संघ जो निर्णय लेगा हम लोग उस निर्णय के साथ है। वही हमलोगों को जनवरी माह से अभी तक मानदेय नही मिलने के कारण इस कोरोनाकाल महामारी में भुखमरी के कागार पर आ गए है जबकि जिला में आवंटन आ गया है । जिला कृषि पदाधिकारी के द्वरा हमलोगो का मानदेय हर खेत मे जल का कार्य नही करने के कारण कटौती, एव अवरुद्ध किया जा रहा है।