कोरोना काल मे अपने काम से रवि कुमार बन गए रोल मॉडल – क्षेत्र के बच्चों का कराते है नियमित टीकाकरण – जागरूकता की जला रहे हैं अलख
रिपोर्ट: लक्ष्मी तिवारी
देवघर।
कोरोना के संक्रमण काल मे कुरियर रवि कुमार अपने काम से लोगों के लिए रोल मॉडल बन गए हैं। बात टीकाकरण की हो या फिर संक्रमण से बचाव की, हर मुद्दे पर वह लोगों को जागरूक करने का कम कर रहे हैं। चर्चा में हैं रवि : हर तरफ जिले के सौरबाजार के कुरियर रवि कुमार के योगदान की चर्चा है। वह न सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। लोगों को रवि का काम बहुत भा रहा है। अपने प्रखंड में अलग पहचान बनाने वाले रवि का कहना है कि यह मुकाम मेहनत और ईमानदारी से मिला है। यही कारण है कि लोग रवि की मेहनत और लगन की मिसाल देते हैं।
कर्मठता एवं सच्ची लगन से बनी पहचान: कुरियर रवि कुमार का कहना है कि वह 15 वर्षों से काम कर रहे हैं। हमेशा लोगों को जागरूक किया है। रवि कुमार का कहना है कि कोरोना के कारण आज पूरा देश संघर्ष कर रहा है, लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जिले का हरेक विभाग लगा हुआ है। ऐसे हालात में प्रखंड तथा समुदाय स्तर पर लोगों को कोरोना तथा टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की।