*Jamshedpur News:पप्पू सरदार ने सहिया व स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित*

पप्पू सरदार ने सहिया व स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित
पटमदा: माधुरी दीक्षित के दीवाने पप्पू सरदार ने रविवार को पटमदा के जिला परिषद भवन में आयोजित समारोह के दौरान पटमदा की सहिया को साड़ी व स्वास्थ्य कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार व क्रांतिकारी मजदूर संघ के महामंत्री महावीर महतो के तत्वावधान में किया गया। इस दौरान पप्पू सरदार ने कहा कि कोरोना काल में भी पूरी ईमानदारी के साथ आपलोगों ने ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही हैं इसका कोई मोल नहीं हो सकता है। उन्होंने सहियाओं की तुलना मदर टेरेसा व सिस्टर निर्मला से करते हुए कहा कि आपलोग भी पैसे के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए इस पेशे से जुड़ी हुई हैं जो काफी सराहनीय है। लैब टेक्नीशियन पंकज कुमार ने कहा कि पिछले मार्च से अभी तक बिना वेतन के लगातार कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर सेवा दे रहे हैं लेकिन अब तक न तो सरकार ने कोई सुधि ली है और न ही कोई विभाग ने। आउटसोर्सिंग से नियुक्त उनके जैसे सभी स्वास्थ्य कर्मी खुद को अनाथ की तरह मानते हैं इसी बीच पप्पू भाई से जो सम्मान मिला उससे काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मौके पर तत्काल 50 सहिया, दो बीटीटी, एक लैब टेक्नीशियन को सम्मानित किया गया जबकि 130 साड़ियां महावीर महतो को उपलब्ध करा दी गई जो सूची के अनुसार वितरण होगा। मौके पर मुखिया सह सहिया दीपाली मुर्मू, पद्मा सहिस, रबनी सिंह, भास्कर माहली, सरोज मंडल, राहुल महतो, रवि कुमार, विकास रजक, अजय मंडल, विकास मंडल व विपिन कुमार महतो आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?