एनएसएस के वेबिनार में खेल विशेषज्ञ शामिल गोड्डा। खेल दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के निर्देश पर शनिवार को एनएसएस की स्थानीय महिला कॉलेज शाखा द्वारा वेबिनार का आयोजन हुआ। प्रभारी प्राचार्या किरण चौधरी की अध्यक्षता और सिकामु विश्व विद्यालय की एनएसएस कोर्डिनेटर मेरी मार्गरेट टुडू के मुख्यातिथ्य में आयोजित वेबिनार में गोड्डा एवं दुमका की नोडल ऑफिसर क्रमशः प्रो. सुमनलता व प्रो. डॉ. रूपम कुमारी के अलावा मुख्य अतिथि खेल विशेषज्ञ वक्ता सुरजीत झा, विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में दिव्यांग क्रिकेट के प्रदेश महासचिव सह प्रसिद्ध क्रिकेटर मनीष सिंह एवं ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन से जुड़े कुमार अजय, कॉलेज की स्पोर्ट्स आइकॉन कैरम क्वीन काव्य श्री व काव्या की माता किरण दुबे के अलावा बड़ी संख्या में स्वयंसेवी छात्राएं शामिल हुईं। वक्ताओं ने व्यक्तित्व निर्माण में खेल की भूमिका से लेकर खेल के क्षेत्र में कैरियर की संभावना एवं तनाव से मुक्ति में खेल की कारगरता आदि अनेक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रो. नूतन झा ने जयंती पर मेजर ध्यानचंद का नमन किया।