*Shekhpura News:सैंपल की जांच को जांच की संख्या को बढ़ाने का डीएम ने दी निर्देश*

सैंपल की जांच को जांच की संख्या को बढ़ाने का डीएम ने दी निर्देश

शेखपुरा। प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिलाधिकारी इनायत खान ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।जिले वासियों के अपेक्षित सहयोग से धीरे-धीरे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में कमी आ रही है ।लेकिन अभी भी इससे बचने के लिए मास्क एवम ,सैनिटाइजर उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करना जरूरी है।डीएम ने कोविड-19 सैंपल की जांच को जांच की संख्या को बढ़ाने का निर्देश सभी एमओआईसी को दिया ।उन्होंने बताया कि कल से जिले में 1600 सैंपल जांच की जाएगी ।सभी प्रखंडों के लिए सैंपल जांच के लिए अलग-अलग संख्या निर्धारित किया गया है ।इसके अलावा 50 साल से अधिक वयोवृद्ध व्यक्तियों जो कोविड-19 से अधिक वयोवृद्ध व्यक्तियों जो कोविड-19 से संक्रमित हैं , विशेष मेडिकल टीम बनाकर होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी वयोवृद्ध व्यक्तियों को स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं दवाई देना सुनिश्चित करें। जिला नियंत्रण कक्ष जो समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभाकक्ष में विगत 2 माह से संचालित है इसमें सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ ने निर्देश दिया गया है कि होम आइसोलेशन में रहने वाले 122 सक्रिय मरीजों को दिन भर में 03 बार उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करें ,और आवश्यकता के अनुसार उन्हें मेडिकल सुविधा और निशुल्क दवा एमवाईसी शेखपुरा दी जाएगी। डीपीआरओ ने का सभी 122 सक्रिय मरीजों का मोबाइल नंबर और पता दंडाधिकारी को सुलभ कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?