_सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन मजदूर कर रहे हैं पलायन
_प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का वादा हकीकत से परे
_अन्य राज्यों से मजदूरों को लेने आ रही है लग्जरी बस
मेहरमासंवाददाता। देश भर में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर प्रवासी श्रमिकों का आना अभी थमा भी नहीं था कि रोजगार के लिए ठाकुरगंगटी एवं मेहरमा प्रखंड के विभिन्न गांवों से अन्य राज्यों में जाने के लिए मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। बीते माह से ही प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में मजदूर बाहर जाने के लिए मजबूर है, इनमें अधिकांश वो मजदूर भी हैं जो कुछ दिन पहले हीं अपने घर काफी मुश्किल के माहौल में आये थे। इन मजदूरों को ले जाने के लिए सीमावर्ती राज्य बिहार झारखंड के अलावा अन्य प्रदेशों से हमेशा एक-दो की संख्या में वातानुकूलित लग्जरी बसें रात के अंधेरे में मजदूरों को लेने के लिए आ रही है। मजदूरों के पलायन का मुख्य कारण स्थानीय स्तर पर रोजगार की कमी बताया जा रहा है। साथ ही राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों के बीच घोषणा किया था कि कोई भी मजदूर बिना निबंधन कराए अन्य राज्यों के लिए पलायन नहीं करेंगे लेकिन हकीकत यही है सभी निर्देश को ताक पर रखकर लोग पलायन करने को मजबूर हैं और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।