हनवारा । जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मुहर्रम पर्व, एवं कर्मा पर्व को लेकर हनवारा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाने को लेकर फ्लैग मार्च किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों हनवारा, मिल्की, कोयला, परसा, रामकोल, खुर्द डुमरिया, नारायणपुर, गढ़ी, नारायणी, शहजादपुर, सुंदरचक, कुश्महरा एवं बैरियाचक के अलावा दर्जनों गांवों में जाकर शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व एवं कर्मा पर्व को मनाने की अपील की गयी। साथ ही साथ ग्रामीणों से मुहर्रम पर्व में कोई भी ताजिया, जुलूस न निकले एवं साथ ही साथ कर्मा पर्व को अपने –अपने घरों पर मनाने की अपील की। तथा असमाजिक तत्व द्वारा अफवाह या हुडदंग मचाने वाले की सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही , अफवाह फैलाने वालो या हुडदंग मचाने वाले को किसी भी सुरत में बख्शा नही जाएगा। सुचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जायेगी। इस दौरान प्रशिक्षु दरोगा, अमर बागे,ए एस आई अंजनी कुमार, सहित पुलिस बल मौजूद थे।
क्या कहते है हनवारा थाना प्रभारी
हनवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मुहर्रम पर्व एवं कर्मा पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों मे फ्लैग मार्च निकाला गया। प्रशासन के द्वारा सभी से अपील की गई की मुहर्रम पर्व एवं कर्मा पर्व अपने अपने घरों में रहकर मनाए,असमाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी तरह का अफवाह फैलाई जाती हैं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।अफवाह फैलाने व हुड़दंग मचाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।