*Jamshedpur News:पटमदा बोड़ाम क्षेत्र में गुंजा कर्मा गीत, आज तोरे करम राजा घरे दुआरे, काल तो रे करम राजा शंख नदीर पारे*
पटमदा बोड़ाम क्षेत्र में गुंजा कर्मा गीत, आज तोरे करम राजा घरे दुआरे, काल तो रे करम राजा शंख नदीर पारे
पटमदा : पटमदा व बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को कुंवारी कन्याओं ने उपवास में रहकर कर्मा डाली को लेकर कर्मा नृत्य की और देर शाम तक कर्मा देवता का पूजा अर्चना करते हुए अपनी भाइयों के मंगल कामनाएं की। इस दौरान पूरे क्षेत्र में आज तोरे करम राजा घरे दुआरे, काल तो रे करम राजा शंख नदीर पारे जैसे कर्मा गुंजायमान रहा। पटमदा के जोड़सा, बांसगड़, लावा, जाल्ला, बोड़ाम के माधवपुर, सुसनी, कुईयानी समेत अन्य कई गांवों में कर्मा डाली लाकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना किये। इस दौरान रात्रि में ढोल नगाड़ों के साथ पुरूष व महिलाओं ने नृत्य भी किया। पटमदा के जोड़सा गांव में लखीराम कुम्भकार व संतोष कुम्भकार के घरों में कर्मा डाली गाड़कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई।