बोड़ाम के बस चालक युवक की नासिक में हुई मौत पटमदा: पटमदा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर स्थित एक सड़क निर्माण कंपनी में काम करने के लिए शिव पार्वती नामक बस पर जाने वाले बोड़ाम निवासी चालक शम्भू बनर्जी की गुरूवार की देर रात दर्दनाक मौत हो गई। बोड़ाम निवासी वनमाली बनर्जी ने बताया कि शम्भू बनर्जी ने एक ठेकेदार द्वारा बुक किए गए बस पर मजदूरों को लेकर जाते वक्त गुरूवार की रात को करीब 11 बजे सिक्स लेन की सड़क के किनारे स्थित एक लाइन पर चाय पीने के लिए बस को खड़ा किया था। फिर करीब साढ़े 11 बजे जब वह चालक की सीट पर बैठने के लिए गेट को पकड़ने का प्रयास कर रहा था कि पीछे से काफी तेज गति से आ रही एक हाइवा ट्रक ने बस के पीछे ल में जोरदार धक्का मारा। जिसके कारण शम्भू बस के नीचे गिर गया और ट्रक के धक्के से बस जैसे ही आगे बढ़ी तो उसके पिछले चक्के की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया और आनन-फानन में इसकी सूचना बस में सवार खलासी रिस्का गोप(बोड़ाम निवासी) एवं अन्य मजदूरों ने ठेकेदार को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से लाश को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया एवं देर शाम वहां से एक एम्बुलेंस पर लाश को बोड़ाम के लिए रवाना किया गया। वनमाली ने बताया कि रात 8 बजे तक एम्बुलेंस को लेकर रिस्का गोप नामक युवक मनोहरपुर तक पहुंचा था जो देर रात तक बोड़ाम पहुंच जायेगी। मृतक के घर पर पिता भोलानाथ बनर्जी, माता वंदना बनर्जी, पत्नी सष्टि बनर्जी, 6 वर्षीय पुत्र अजय व 4 वर्षीय पुत्र विजय है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन सदमे हैं और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते हैं कि लॉक डाउन के दौरान लगातार घर में रहकर बेरोजगारी का दंश झेल रहे शम्भू ने पापी पेट की खातिर ही बस लेकर निकला था। इस घटना से पूरे बोड़ाम बाजार मे�