मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर एसपी वाई एस रमेश के निर्देश पर शनिवार को बसंतराय पुलिस सड़कों पर उतरी और थाना क्षेत्र के बड़ी साखी, गोपीचक, रूपनी, परसिया, कोरियाना, बादे, सनौर जहाजकिता आदि दर्जनों गांव में थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। थाना प्रभारी ने प्रचार वाहन से मुहर्रम पर्व को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों को बतलाया और कहा कोई भी जुलूस और ताजिया नहीं निकाले। कोरोना महामारी को लेकर सभी पर्व त्यौहार को घरों में रहकर मनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसलिए कोई भी जुलूस लेकर यहां वहां नहीं करें। अगर ऐसा करते हुए पकड़े गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सब इंस्पेक्टर गिरधर गोपाल, रफीक आलम, सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे