कीचड़ में तब्दील हुए सड़क को विधायक उमाशंकर अकेला के द्वारा करवाया गया मरम्मत
Report :Kuldeep Pandey
हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड स्थित चयकला पंचायत के ग्राम धोबिनी आरा में कीचड़ में तब्दील हुए सड़क में स्टोन डस्ट डलवाकर मरम्मती करवाने का कार्य विधायक उमाशंकर अकेला यादव जी द्वारा किया गया। तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों को राहत दिलाने का कार्य किया गया। जानकारी हो कि गुरुवार को हुए बरसात के कारण यह रोड पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो जाने के कारण यहां के ग्रामीणों ने रोड में धान रोपकर अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद यह खबर मीडिया द्वारा पूरे क्षेत्र में फैल गई। इस पर तुरंत विधायक अकेला जी ने संज्ञान लेते हुए कीचड़ में तब्दील हो चुके रोड पर स्टोन डस्ट डलवाया। इस संबंधित में जानकारी देते हुए विधायक श्री अकेला ने कहा कि हमारी प्राथमिकता क्षेत्र में समृद्धि एवं विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जैसे ही यह सूचना मिली तुरंत तत्परता दिखाते हुए भारी मात्रा में स्टोन डस्ट मंगवाकर रोड में डलवाने का कार्य किया। कहा कि हमारे क्षेत्र के जिस किसी को भी कोई समस्या हो उन्हें तुरंत सूचित करें निश्चित रूप से एक सच्चे सिपाही के रूप में कार्य करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। वहीं मौके पर उपस्थित समाजसेवी मौलाना हेलाल अख्तर , मो सलाम , बीरबल साहू सहित कई कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह रोड की हालत बहुत ही खराब थी। लेकिन विधायक जी के द्वारा किए गए पहल के कारण आज रोड बहुत अच्छी हो गई है। जिससे चयकला के ग्रामीण बहुत खुश हैं।