*HAZARIBAGH NEWS:आईसेक्ट विश्वविद्यालय में ऑनलाइन ली जायेगी परीक्षा: डॉ मुनीश*

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में ऑनलाइन ली जायेगी परीक्षा: डॉ मुनीश

रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय

हजारीबाग।

हजारीबाग में स्थित आईसेक्ट विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर दो , चार और छह की मुख्य परीक्षा शुक्रवार से प्रारंभ हो जाएगी। कोरोना काल को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। कुलसचिव डॉ मुनीश गोविंद ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए मार्च के अंतिम सप्ताह से ही ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दरमियान भी ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से सभी विभागों के पाठ्यक्रम समय रहते पूरा कर लिए गए हैं।
ऑनलाइन प्री टेस्ट समाप्त होने के बाद अब मुख्य परीक्षा भी ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। विश्वविद्यालय अपने शुरुआती दौर से ही शिक्षा की गुणवत्ता और समय रहते परीक्षा आयोजित कराने को लेकर काफी सजग रहा है। यही वजह है कि लॉकडाउन के दौरान भी विद्यार्थियों के हितों को मद्देनजर रखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से सभी विभागों के पाठ्यक्रम पूरे किए गए। पीएचडी के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 9 सितंबर तक निर्धारित है । जबकि प्रवेश परीक्षा की तिथि 13 सितंबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?