*GODDA NEWS:नयानगर में मछली व्यापारी की गोली मारकर हत्या*

नयानगर में मछली व्यापारी की गोली मारकर हत्या

जावेद अख्तर की रिपोर्ट

हनवारा।

महागामा थाना क्षेत्र के नयानगर में बुधवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने मछली व्यवसायी मोहम्मद जमालुद्दीन ( 65 ) की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने तीन गोली मारी। सीने में, सिर में और पेट में गोली लगी।पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा भी बरामद किया है।
घटना का पता गुरुवार की सुबह चला। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह करीब 8:45 बजे एक व्यक्ति रोज की तरह जमालुद्दीन से मिलने गया था। उसने देखा कि जमालुद्दीन खून से लथपथ था। इसके बाद घटना की सूचना मुखिया शंभू ठाकुर को दी। मुखिया मृतक के परिजन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा  कि जमालुद्दीन खून से लथपथ कंबल से ढका हुआ था।
घटना की सूचना महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के पुत्र हेलाल अख्तर ने घटना के संबंध में कहा कि पिता नयानगर घर के समीप चौक पर झोपड़ी बनाकर रहते थे।बिहार और झारखंड के तालाब में मछली का बीज डालने एवं मछली मारने का कारोबार करते थे। वह मछुआ समिति के सदस्य भी थे। घटना की रात्रि उसकी बड़ी बहन मुन्नी ने हर दिन की तरह रात में पिता को खाना खिलाकर घर चली आई थी। सुबह पता चला कि पिता को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है।
उन्होंने बताया की पिता के मोबाइल पर रात करीब एक बजे अज्ञात नंबर से दो कॉल भी आया था । करीब एक मिनट कुछ सेकंड तक बात भी हुई थी। मृतक की मोबाइल पुलिस को सौंप दी गई है।
घटना के संबंध में चर्चा है कि मृतक की जिस झोपड़ी में गोली मारकर हत्या की गई , उसके आसपास कई दुकाने हैं, जहां लोग रहते हैं। लेकिन किसी ने गोली की आवाज नहीं सुनी । और न ही घटनास्थल पर पर्याप्त मात्रा में खून का बहाव हुआ है। इसलिए ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं और करके साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने शव को झोपड़ी में लाकर रख दिया होगा।
घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बात कही जा रही है।

क्या कहते हैं एसडीपीओ: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मोहम्मद जमाल तालाब में बीज डालने और मछली मारने का काम करता था। घटना के दिन वह अपने झोपड़ी में सोया था इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी । घटना का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार भगत घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही पुलिस से अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की ।
घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, पुलिस निरीक्षक पंकज झा, महागामा थाना प्रभारी फागू होरो,हनवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?