महागामा अनुमंडल के हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुर्द डुमरिया चेक पोस्ट के पास जांच के दौरान पुलिस ने 300 एमएल का 50 बोतल देसी शराब जप्त किया। घटना में संलिप्त तीनों बाइक सवार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जयराम सिंह, पिता दिलीप कुमार, कुंदन कुमार, पिता बाबूलाल मंडल और दिगंबर कुमार, पिता स्वर्गीय अर्जुन मंडल सभी ग्राम कासिम, थाना गोराडीह जिला भागलपुर के रहने वाले बताए जाते हैं। हनवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक सवार शराब माफिया अवैध रूप से झारखंड से बिहार शराब ले जा रहा है। उक्त सूचना पर चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल ने सतर्कता के साथ बाइक सवार को धर दबोचा। जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गोड्डा उत्पाद अधीक्षक को सुपुर्द कर दिया है।