*GODDA NEWS:उपायुक्त ने की भू अर्जन संबंधी मामले की समीक्षा*

उपायुक्त ने की भू अर्जन संबंधी मामले की समीक्षा

गोड्डा।

समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा भू -अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई। उन्होंने विभिन्न प्रखंडों के अंतर्गत रैयती भूमि का विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
उपायुक्त के द्वारा भू -अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि भू -अर्जन के अंतर्गत प्राप्त सारे अधियाचनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर एवार्ड कर अधियाची विभाग को हस्तांतरण कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ संख्या में एवार्डियों को अबतक भू -मुआवजा एवं पुनर्वास की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि यथाशीघ्र जांच कर एवार्डियों को नियमाकुल एवं प्रक्रिया के अनुरूप भुगतान कराए जाएं।
उपायुक्त श्री यादव के द्वारा सरकारी योजनाओं हेतु भूमि का हस्तांतरण के लिए अंचलाधिकारी, गोड्डा को निर्देश दिए गए कि सरकारी भूमि यदि उपलब्ध हो तो मेडिकल कॉलेज एवं सोलर प्लांट हेतु भूमि उपलब्ध कराई जाए। भूमि के अभाव में योजनाएं प्रारंभ नहीं हो पा रही है। सारे लंबित योजनाओं हेतु भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव एवं अभिलेख जिला प्रशासन को देने का निर्देश दिया गया।

पथ निर्माण विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा:
उपायुक्त श्री यादव के द्वारा
जिले में पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पेंडिंग पड़े पथ निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र संपन्न कराए। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि भू -अर्जन से संबंधित समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र कर कार्यों में तेजी लाएं। उपायुक्त के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में कोरियाना, विश्वासखानी, नरोत्तमपुर, डोय‌ से नावाडीह तक पथ निर्माण, मोतिया डुमरिया से सुगाबथान पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, योगिनी स्थान से बारकोप मंदिर तक , मोहनपुर से खैराटीकर एवं अन्य पथ निर्माण के चौड़ीकरण पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि हितबद्ध व्यक्तियों के सूची एवं वंशावली की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाएं।
रेलवे, जिंदल पावर प्लांट एवं अदानी पावर लिमिटेड के भू अर्जन से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श किया गया।

मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, अंचलाधिकारी सुंदर पहाड़ी, मेहरमा, ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर, बसंतराय एवं अन्य पदाधिकारीगण ऑनलाइन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?