बिजली चोरी के आरोप में आर्थिक दंड सहित प्राथमिकी दर्ज
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
हजारीबाग।
हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड में बुधवार को बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए एक अभियान चलाया गया। इस अभ्यास में धनंजय प्रसाद , बिनोद कच्छप कनीय विद्युत अभियंता बरही , अवध कुमार रवि कनीय अभियंता चौपारण , सकलदेव साव बिजलीकर्मी चौपारण , जयकुमार पाण्डेय , मानव दिवस कर्मी चौपारण शामिल थे। इस अभियान के तहत प्रखंड के 12 विद्युत उपभोक्ताओं को बिजलीकर्मी चोरी करते हुए पकड़ा गया है। इनमें पाण्डेयबारा के राजेंद्र कुमार पाण्डेय पर 10 हज़ार का जुर्माना , कमलवार के सदाकत अंसारी पर 15 हज़ार का जुर्माना , कमलवार के तुलसी प्रजापति पर 10 हज़ार का जुर्माना , कमलवार चौक के विश्वकर्मा एल्मुनियम दुकान विजय कुमार से 10 हजार का जुर्माना , केंदुआ मोड़ के सुरेश यादव पर 10 हज़ार , चौपारण के संजय केशरी पर 10 नज़र , चौपारण के दीपक केशरी पर 10 हज़ार , चौपारण के ही मो तस्लीम पर 10 हज़ार , संतोष इलेक्ट्रॉनिक दुकान के अर्जुन विश्वकर्मा पर 10 हज़ार , चतरा मोड़ के मधु खीरमोहन दुकानदार रोहित कुमार पर साढ़े सात हजार , चतरा मोड़ के इम्तियाज अहमद पर 15 हज़ार एवं चतरा मोड़ के बसन्त सिंह पर साढ़े बारह हजार का जुर्माना लगाया गया। साथ ही सभी आरोपितों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।