*DUMKA NEWS:शिव भक्तों के लिए खुशखबरी दुमका स्थित बासुकिनाथ एवं देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम में अब कर सकेंगे बाबा का दर्शन*

शिव भक्तों के लिए खुशखबरी दुमका स्थित बासुकिनाथ एवं देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम में अब कर सकेंगे बाबा का दर्शन

रिपोर्ट: अजीत यादव

दुमका।

देवघर बाबा बैद्यनाथ में एक घंटे में 50 व्यक्ति तथा बासुकीनाथधाम मंदिर में 40 लोग कर सकेंगे दर्शन, झारखंड का निवासी होना जरूरी। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी की ओर से दुमका और देवघर के उपायुक्त को चिट्ठी लिखकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर में आम लोगों के दर्शन को अनुमति दी गई है। बुधवार को लिखी गई चिट्ठी में दोनों ही मंदिरों में दर्शन के लिए कुछ शर्तों के पालन कराने की बात कही गई है। चिट्ठी में कहा गया है कि देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में एक घंटे में 50 जबकि बासुकीनाथ मंदिर में एक घंटे में 40 लोग दर्शन कर सकेंगे।

झारखंड के लोगों को ही दर्शन की अनुमति
चिट्ठी में कहा गया है कि झारखंड के लोगों को ही दोनों ही मंदिरों में दर्शन की अनुमति होगी। दोनों ही मंदिर एक दिन में चार घंटे से अधिक नहीं खोले जाएंगे। साथ ही लोगों को दर्शन के लिए ऑनलाइन पास लेना अनिवार्य होगा। साथ ही झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कोविड-19 को लेकर जो नियम और निर्देश जारी किए गए हैं, उनका भी पालन करना अनिवार्य होगा। इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनना और सैनिटाइजेशन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?